सनसनीख़ेज़: क्या संतान का आना Shaheen Shah Afridi के लिए बुरी खबर है?




सब मानते हैं कि पाकिस्तान (Pakistan) का समाज थोड़ा पिछड़ा हुआ है। परंपरा और अंधविश्वास को बहुत मानता है। ख़ासकर अगर आप पठान हैं। और उस बेल्ट से ताल्लुक़ रखते हैं जिसकी कड़ी तालिबान (Taliban) से जुड़ती है। अब Shaheen Afridi (शाहीन अफरीदी) भी एक पठान हैं। पिछले हफ़्ते उनके घर में में एक संतान हुई। पिछली फ़रवरी को उन्होंने Shaheen Afridi (शाहीन अफरीदी) की लड़की से शादी की थी। बच्चे का नाम उन्होंने अलियर (Aliyar) रखा। अलियार (Aliyar) के एक हफ़्ते के रहते ही Shaheen Afridi (शाहीन अफरीदी) के साथ एक हादसा हो गया। आज से बांग्लादेश (Bangladesh) के ख़िलाफ़ शुरू हुए दूसरे टेस्ट में Shaheen Afridi (शाहीन अफरीदी) को पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) से निकाल दिया गया। ये अपने आप में एक बेहद सनसनीख़ेज़ खबर है। ये इतनी ही बड़ी खबर है जैसी Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) को इंडियन टीम (India Team) से बाहर कर दिया जाये; Pat Cummins (पैट क्यूमिंस) को ऑस्ट्रेलिया (Australia)  की टीम (Team) से और जो रूट को इंग्लैंड (England) की टीम से। पाकिस्तान (Pakistan) की टीम की कल्पना भी Shaheen Afridi (शाहीन अफरीदी) के बग़ैर करना मुश्किल है। जबसे उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के लिये क्रिकेट खेलनी शुरू की है, यानी 2017 से, तब से Shaheen Afridi (शाहीन अफरीदी) का नाम टीम में सबसे पहले लिखा जाता है। माना जाता रहा है कि Shaheen Afridi (शाहीन अफरीदी) का अगर पहला ओवर आप निकल गये तो आप बड़े बल्लेबाज़ हैं। वो साल की तरह लहराती गेंद, वो लेट स्विंग, या अंदर आती गेंद, बड़े से बड़े बल्लेबाज़ के लिए काल का संदेश होती रही है। ऐसी Shaheen Afridi (शाहीन अफरीदी) को पाकिस्तान (Pakistan) की टीम से बाहर निकल दिया गया है। जब बांग्लादेश (Bangladesh) के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट मैच पिछले हफ़्ते हुआ था, तो बच्चे के जन्म की ख़ुशी में Shaheen Afridi (शाहीन अफरीदी) ने कुछ इस तरह से सेलिब्रेट किया था। जैसे बच्चे को गोदी में खिला रहे हूँ। यानी अपना विकेट उन्होंने बच्चे के नाम किया था। पर अब जब उन्हें टीम से निकाला गया है तो लोगो को लग रहा है कि ये मासूम शाहीन के लिये अच्छी खबर लेकर नहीं आया है। कहाँ तो नाना, शाहिद अफ़रीदी भी अलियार के आने से बहुत खुश थे। देखिए तो दुनिया के सबसे जवान नाना को अपने पोते के साथ। पर अब इसी बच्चे को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी हो रही है। लोग ये बात भी नहीं समझ पा रहे हैं कि शाहीन के टीम से बाहर होने की वजह बच्चा नहीं बल्कि ख़ुद उनका प्रदर्शन है। पहले टेस्ट में बांग्लादेश (Bangladesh) की पहली पारी में Shaheen Afridi (शाहीन अफरीदी)  को अपना पहला विकेट 163वें ओवर में मिला। पिछले दो सालों से Shaheen Afridi (शाहीन अफरीदी)  का प्रदर्शन गिरता ही जा रहा है। साल 2021 के ख़त्म होने पर अफ़रीदी का औसत सिर्फ़ १७ का था। २०२२ में ये बढ़ के ३१ हो गया। २०२३ में यहीं औसत ४० छूने लगा। कहाँ अपनी हर ३१वी गेंद पर अफ़रीदी एक विकेट लेते थे। कहाँ २०२३ के आते आते आँकड़े दिखाते हैं कि अफ़रीदी का हर विकेट ६८ गेंदों में आया है। खोट बच्चे में नहीं बल्कि ख़ुद Shaheen Afridi (शाहीन अफरीदी)  में है। ये सच है कि कभी आप पाकिस्तान (Pakistan) के सबसे चमकते सितारे थे। पर अब आपका प्रदर्शन ये नहीं कहता कि आपकी टीम में जगह बनती है। कहाँ आपकी गति 140 kmph थी। अब आपकी रफ़्तार 130 के आसपास रह गई है। (Pakistan) अभी सिर्फ़ 24 साल के हैं और अगर अपने को संभल लेते हैं, तो फिर वो पुराने Shaheen Afridi (शाहीन अफरीदी) बन सकते हैं। टीम में उनके रहने या ना रहने का बच्चे से कोई ताल्लुक़ नहीं है।